LUCKNOW : यूपी पुलिस की कईं टीमें आपराधिक घटनाओ में आरोपी दो आईपीएस अधिकारियों को तलाश रही है। इन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह छापे भी मारे जा चुके हैं। इन दोनों आईपीएस अधिकारियों के नाम है अरविंद से सेन और मणि लाल पाटीदार।
आईपीएस अरविंद सेन पर आरोप है कि उन्होंने पशुपालन विभाग में करोड़ों का घोटाला किया है। वी मणि लाल पाटीदार पर हाल ही में एक खनन व्यवसायी को मरवाने का अरोप है। इन दोनों अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें निलम्बित किया जा चुका है ।
पशुपालन विभाग में करोड़ों ठगी के मामले में आरोपी IPS अफसर अरविंद सेन की तलाश में लखनऊ पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है । इस मामले में अरविंद सेन को आरोपी बनाया गया है ।
दूसरे आईपीएस अफसर और पूर्व एसपी महोबा मणि लाल पाटीदार की तलाश में महोबा पुलिस यूपी से ले कर राजस्थान तक छापेमारी कर रही है ।
पाटीदार को निलम्बित किया जा चुका है उन पर खनन व्यवसायी इंद्रकांत त्रिपाठी से अवैध वसूली के चक्कर मे हत्या कराने का आरोप लगा है और इस मामले में महोबा शहर कोतवाली में इन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज है ।
गिरफ्तारी के डर से ये दोनों आईपीएस अफसर अरविंद सेन और मणिलाल पाटीदार फरार चल रहे हैं । अरविंद सेन ने कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी जो निरस्त हो चुकी है