GOA : अभी तक अपराधी इंसान की किडनैपिंग कर फिरौती की रक़म मांगते थे। लेकिन हद यह हो गयी अब वेबसाइट का अपहारण कर मालिक से उसको छ़ुड़ाने की रक़म मांगी जा रही है। यह हादसा किसी आम व्यक्ति के साथ् नहीं बल्कि बहुत ही खास व्यक्ति के साथ पेश आया है।
कभी कामसूत्र की मॉडल रह चुकी पूजा बेदी इन दिना गोवा में अपना बिजनेस कर रही है। उनकी एक ई कामर्स वेबसाइट है जिसका नाम हैप्पीसोल डाट इन है। उनकी इस वेबसाइट को हैकर्स ने हैक कर लिया है और पूजा बेदी को धमकी दे रहे हैं कि यदि उन्हें मनमानी रक़म नहीं दी गयी तो वह उनकी वेबसाइट से ड्रग्स का व्यापार शुरू कर देंगे।
पूजा बेदी ने गोवा के डीजीपी से शिकायत की है और इस सबंध में कार्रवाई करने की गुजारिश की है। बेदी गोवा में रहती हैं और उनकी वेबसाइट ऑर्गेनिक सप्लीमेंट्स बेचती है। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकेश कुमार मीणा को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि हैकर्स ने धमकी दी है कि यदि उन्हें पैसे नहीं दिए गए तो वे उनकी वेबसाइट पर ड्रग्स और नशीले पदार्थ बेचेंगे।
अभिनेत्री ने ट्वीट में कहा, प्रिय, डीजीपी गोवा मेरी ईकॉमर्स वेबसाइट हैप्पी सोल डॉट इन कल रात फिर से हैक हो गई है और इस बार उन्होंने कहा है कि अगर मैं फिरौती नहीं दूंगी तो वे मेरी वेबसाइट पर ड्रग्स बेचेंगे। मैंने पिछले सप्ताह ओल्ड गोवा पुलिस की साइबर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
ग्लोबल वेबसाइट होस्टिंग प्लेटफॉर्म को टैग करते हुए भी उन्होंने ट्वीट किया डियर, एट द रेट गोडैडीहेल्प आपकी टीम मेरी हैक की गई ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए हमारी टीम के साथ सहयोग नहीं कर रही है। आपके सर्वर और एसएसएल पर हैकिंग से सुरक्षा के बावजूद हैकर ने इसे हैक किया।