NEW DELHI : अमूमन ज्यादातर लोग पुलिस का नाम आते ही आंख—भौ सिकोड़ने लगते हैं। लेकिन दिल्ली के बादली थाने में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबुल ने ऐसा काम किया है कि सभी लोग उसी तारीफ कर रहे हैं। विभाग ने भी महिला कांस्टेबुल की ईमानदारी और काम को देखरक आउट आफ टर्न प्रमोशन देकर उसके द्वारा किये गये काम को सराहा है।
नेशनल कैपिटल दिल्ली के समयपुर बादली पुलिस थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल सीमा ढाका को यह इनाम लापता हुए 76 बच्चों को ढूंढ़ने के एवज में मिला है। दिल्ली पुलिस के आयुक्त एनएन श्रीवास्तव ने प्रोत्साहन योजना के तहत सीमा ढाका को आउट आर्फ टर्न प्रोमोशन दिया है। सीमा ढाका इस ईनाम को पाकर दिल्ली पुलिस की पहली सिपाही बन गयी है।
सीमा ढाका ने 76 लापता बच्चों का पता लगाया। इनमे 56 बच्चे 14 साल से कम उम्र के थे। वह इन लापता बच्चों को ढूढने के लिए पंजाब और पश्चिम बंगाल भी गयी। गौरतलब है कि विभिन्न पुलिस थानों से इन 76 बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिन्हें महिला हेड कांस्टेबल सीमा ढाका ने ढाई महीने में ईमानदारी और मेहनत से किए गए प्रयासों से ढूंढ निकाला।