AZAMGARH : हाईटेक हथियारों के इस दौर में आज भी चाकूबाजी की घटनाएं आम बात है। ताजा खबर आमगढ़ से हैं जहां घटित चाकूबजी में दो लोगों की मौत हो गयी है। घटना निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी के चकिया ग्रामसभा में हुई है। पूरी घटना में दो युवकों की मौत हो चुकी है जबकि एक व्यक्ति की हालत नाजुक है।
जानकारी के मुताबिक चकिया हुसैनाबाद मैं आज सुबह असमर पुत्र अशरफ जमा अपने घर के सामने मुशीर पुत्र असलम थाना गंभीरपुर अंतर्गत मोहम्मद पुर ग्राम सभा का रहने वाला। वह और काजिम पुत्र फईम जोकि थाना सरायमीर ग्राम सभा संजरपुर का रहने वाला है। यह गांव माफिया डान अबू सलेम का है। यह लोग असमर के द्वार के सामने खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे।
इसी बीच हमलावर हमला कर कर फरार हो गए जिसमें दो लोगों की असमर पुत्र अशरफ जमा व काजिम पुत्र फईम की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई
आजमगढ़ जनपद के एसपी सुधीर सिंह के मुताबिक इस घटना को अंजाम मोहम्मद आरिफ ने अंजाम दिया है जिसे कूछ दिन पहले पुलिस ने रेलवे के फर्जी टिकट बेचने के आरोप में जेल भेज दिया था।