PRATAPGARH : मामला प्रतापगढ़ का है जहां उच्च स्तरीय बैठक में बीडीओ राज नरायण पाण्डेय को सदर बीडीओ जोकि एक महिला हैं ने चप्प्लों से कूट दिया। इस चप्पलकांड की गूंज पूरे प्रतापगढ़ में सुनाई दे रही है। महिला अधिकारी का अरोप है कि मीटिंग में सांगीपुर बीडीओ ने अश्लील कमेंट पास किया था।
यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी बीडीओ राजनाराणयण पाण्डेय उक्त महिला अधिकारी को छेड़ चुके हैं। महिला अधिकारी ने इस बात की शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी लेकिन उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अफसरों की समीक्षा बैठक में सांगीपुर बीडीओ को महिला सदर बीडीओ ने दौड़ा-दौड़ा कर चप्पल और थप्पड़ों से पीटा। बीडीओ सदर ने अश्लील मैसेज भेजने का डीएम से किया था कई दिनो पहले शिकायत।