MAJARAJGANJ : नाबालिग़ प्रेमी को अपनी कमसिन प्रेमिका के साथ घूमना उस वक्त भारी पड़ गया जब उन्हें अकेला देखकर क्षेत्रीय युवकों ने घेर लिया। दिल दहला देने वाली घटना यूपी के महाराजगंज की है जहां 9 युवकों ने नाबालिग़ प्रेमी युगल को पोल से बांध कर पीटा और उसक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बेचारा प्रेमी पहले पिटा, फिर प्रेमिका के पिता की तरफ से दर्ज कराई एफआईआर में जेल गया और बदनामी अलग से हुई।
यह घटना लगभग 10 दिन पहले की है, लेकिन पुलिस के संज्ञान में वीडियो आज आया है। प्रेमिका के पतिा ने भी लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए महाराजगंज जिले के गुघली पुलिस स्टेशन में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। पहला मामला लड़की के परिवार से मिली लिखित शिकायत के आधार पर पोक्सो अधिनियम के तहत लड़के के खिलाफ है। लड़के को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
एसपी ने कहा, दूसरा मामला उन लोगों के खिलाफ है जिन्होंने जोड़े को बांध दिया था और उनकी पिटाई की थी, जबकि तीसरा मामला आईपीसी की धारा 228 (ए) के तहत उस सोशल मीडिया अकाउंट पर दर्ज की गई है जिसने पीड़ितों की पहचान उजागर करते हुए वीडियो प्रसारित किया था।
पुलिस ने कहा कि जोड़े पर हमला करने वालों की पहचान भोलू प्रजापति, पवन प्रजापति, सहिलेश यादव, अजीत, मोहित, विश्वामित्र, मंजीत यादव, फूलबदन यादव और अवधेश प्रजापति के रूप में की गई है।