LAKHIMPIUR KHIRI : यह तो कहिए कि रविवार को बैंक खुला और शातिर लुटेरा पकड़ा गया। खबर तराई बेल्ट लखीमपुर खीरी से जहां लुटेरे ने बैंक आफ बड़ौदा को दिन दिहाड़े लूटने का प्रयास किया। यह तो बैंक की किस्मत अच्छी थी कि ज्यादा काम होने के वजह से बैंक खुला और लुटेरा पकड़ा गया।
हुआ यह कि लुटेरा यह सोच कर खिड़की काटकर बैंक के भीतर घुसा कि रविवार को बैंक बंद रहेगा और वह बैंक लूटकर आसानी से फरार हो जाएगा। वह अपने साथ कटर हथोड़ा व अन्य सामान भी लेकर पहुंचा था।
जिस वक्त वह पकड़ा गया उस समय वह बैंक के स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा था। शहर के बीचो बीच स्थित है बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा जहां यह व्यक्ति उसे लूटने का प्रयास कर रहा था।
पुलिस ने उक्त लुटेरे को गिरफतार कर लिया है और उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है कि इस योजना में और कौन शामिल था। पुलिस को शक है कि बैंक के कुछ कर्मचारी इस लूट योजना में शामिल हो सकते हैं ।