PARYAGRAJ : मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कोविड-19 के संक्र्रमण को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराये जायें। उन्होंने कहा कि जितनी अधिक से अधिक टेस्टिंग की सुविधा होगी, कोरोना संक्रमण के प्रसार को उतनी ही जल्दी नियंत्रित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि लोगों के अंदर यह जागरूकता लायी जाये कि संदिग्ध लोग स्वयं टेस्टिंग सेंटर पर जाकर अपनी सैम्पलिंग करायें।
उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाये। डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम में जो भी लोेग संदिग्ध रूप में मिले उनको तत्काल नजदीक के टेस्टिंग सेंटर पर ले जाकर उनकी सैम्पलिंग करा ली जाये। मुख्य सचिव ने यह निर्देश प्रयागराज सर्किट हाउस के सभागार में कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रबंधन के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की कांटेक्ट टेक्सिंग कर प्रत्येक दशा में ऐसे लोगों की जांच करायी जाय।
जिससे कि यदि ऐसे लोगों में संक्रमण के लक्षण हों, तो तत्काल उनका परीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने जनपद में प्रतिदिन कितने लोगों की टेस्टिंग हो रही है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त की तथा टेस्टिंग की संख्या को अधिक से अधिक बढ़ाने के निर्देश दिये।