LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के दृष्टिगत सतर्कता बरतते हुए विकास कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। इससे लागत में कमी होती है और जनता को समय से इनका लाभ मिलता है। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए धनराशि नियमानुसार और समय से निर्गत किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि धनराशि के अभाव में निर्माण कार्य बाधित नहीं होना चाहिए।
सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेरठ मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वी0के0 सिंह, प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री अतुल गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित थे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मण्डल के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया और मण्डल में संचालित विकास परियोजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों में बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गई समस्याओं का समुचित समाधान किया जाए। जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर शीघ्रता से निर्णय लेते हुए जनपद व शासन स्तर पर कार्यवाही की जाए।
जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री जी की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में मेरठ मण्डल में विकास गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ी हैं। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में कोविड-19 से बचाव और उपचार व्यवस्था की भी तारीफ की।