अयोध्या : अयोध्या में मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर अयोध्या की कैंट पुलिस व क्राइम ब्रांच ने एक फर्जी कैप्टन को गिरफ्तार किया है। फर्जी कैप्टन के पास से दो आर्मी की वर्दी, बेल्ट, स्टार बैज, नेम प्लेट,नकली मेडल, नकली प्रशंसा चिन्ह,फर्जी सिटी डोरी, शर्ट, टोपी,8 अदद आई कार्ड, दो फर्जी मुहर व एक मोबाइल बरामद किया है।
मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर कैंट थाने की पुलिस ने प्रधान डाकघर के पास से फर्जी कैप्टन सोनू लाल जनपद उन्नाव के थाना भवरावा क्षेत्र के रहने वाले को गिरफ्तार किया है। एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर कैंट थाने की पुलिस व क्राइम ब्रांच ने मुखबिर के आधार पर प्रधान डाकघर के पास से फर्जी कैप्टन सोनू लाल वर्मा को गिरफ्तार किया गया है जो उन्नाव का रहने वाला है।
बताया जाता है कि फर्जी कैप्टन सोनू लाल वर्मा लखनऊ विश्वविद्यालय का पूर्व एनसीसी कैडेट है और वहीं से उसने स्नातक भी किया है। स्नातक के बाद वह पुणे के एक कपड़े की दुकान में काम कर रहा था। उसके बाद फ़र्ज़ी सेना के कैप्टन के रूप में 2017 के बाद से सेना भर्ती रैलियो के समय विशेष रूप से इच्छुक सैनिकों को लुभाने के लिए प्रलोभन देना शुरू किया था।
सोनू लाल वर्मा इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती कराने के लिए नासिक देहरादून बरेली अमेठी आगरा लखनऊ और फैजाबाद में लोगों को धन उगाही कर नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देता था। माना जा रहा है कि 10 से अधिक लोगों को उसने धोखा दिया है और पैसे ऐंठे हैं नवयुवकों के चयन के लिए प्रति युवक 7 लाख रुपये की उगाही करता था।
नवयुवकों से धन प्राप्त करने के बाद अपने संपर्क मोबाइल नंबरों को डिलीट कर देता था। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से बचने के लिए ज्यादातर नगद रूप में भुगतान लेता था। इस फर्जी कैप्टन को काफी दिनों से मिलिट्री इंटेलिजेंस की तलाश थी। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने अपने रडार पर रखते हुए अयोध्या पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कैंट थाने की पुलिस व क्राइम ब्रांच ने उसे प्रधान डाकघर के पास से दबोच लिया। पुलिस अब उसे न्यायालय में पेश कर रही है।