AYODHYA : जी हां मेरिट में आने के बाद खुशियां मनाई जाती है लेकिन यहा तो रातों की नींद गायब हो गयी है और हर समय बस पुलिस की गोली ही दिखाई दे रही है। विकास दुबे प्रकरण के बाद शातिर से शातिर अपराधी बस इसी फिराक में हैं कि किसी तरह से जान बच सके। इसके लिए अगर जिला छोड़ना पड़े तो वह भी और यदि जमानत छुड़वा कर दोबारा से जेल जाना पड़े तो इससे बेहतर कुछ और नहीं।
अंबेडकरनगर व अयोध्या का शातिर अपराधी दिलीप वर्मा ने जमानत उठवाकर जेल की राह पकड़ ली है। दिलीप वर्मा की इस हरकत की भनक भी पुलिस को नहीं लग सकी और वह अपनी जमानत तुड़वाकर दोबारा से जेल में शिफ्ट हो गया। वर्मा पर अयोध्या अम्बेडकरनगर सहित अन्य जिलों में लूट, हत्या और रंगदारी समेत 50 से अधिक दर्ज है मुकदमें। लगभग 1 माह पूर्व जमानत पर वर्मा जेल से बाहर आया था। अयोध्या जनपद से जारी टॉप टेन अपराधियो की सूची में दिलीप वर्मा का नाम शामिल है।