PILIBHEET अगर मर्जी से जाते तो बता कर जाते, बिना मर्जी के कोई वारदात हुई होती तो परिस्थितियां इस ओर इशारा करती। पता नहीं क्या पीलीभीत के राम अवतार के परिवार के साथ क्या हुआ। राम अवतार का पूरा परिवार घर से गायब है। परिवार के गायब होने की पुलिस को सूचना उनके भाई मलखान सिंह ने दी है। मलखान को जब पता चला कि राम अवतार और उनकी फैमली का कही कोई अता पता नहीं चल रहा है तो उन्होंने पुलिस को इत्तेला दी। राम अवतार के परिवार में उनकी पत्नी रेखा देवी और उनके तीन बेटे, जिनकी आयु 16 वर्ष, 13 वर्ष और 6 वर्ष है, बिना किसी को बताए अपने घर से लापता हो गए हैं।
हैरानी की बात तो यह है कि राम अवतार ने जाने से पहले घर पर ताला भी नहीं डाला और ना ही अपने किसी रिश्तेदार या पड़ोसी को अपनी दो भैंसों को चारा डालने के लिए कहा। उनके घर के बरामदे में उनकी मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली है।
पुलिस इसे किसी की साजिश बता रही है पीलीभीत के पुलिस कप्तान जेपी यादव को लगता है कि परिस्थितियों में परिवार लापता हुआ है, उसके पीछे किसी साजिश का संदेह है।
उन्होंने कहा है कि पुलिस केसरपुर के बगल में बहने वाली शारदा नदी की एक नहर के किनारे, आसपास के खेतों, गांवों और घनी झाड़ियों में परिवार की तलाश कर रही है।
लापता सदस्यों में से एक के मोबाइल फोन की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी से पता चला कि उसका दिल्ली में उपयोग में हुआ था। लेकिन पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उस नंबर का असल उपयोगकर्ता कौन करता है।