AYODHYA : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राम की नगरी अयोध्या का दौरा कर वहां के नरेन्द्र देव कृषि विश्विधालय में बने एनएसपी 6 कृषि फार्म का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व की सपा व बसपा सरकारों ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में कृषि यूनिवर्सिटी का सिर्फ सत्यानाश किया है, योगी सरकार में विश्वविद्यालय में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं और नियुक्तियां भी हुई हैं। ये कहना है प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का। कृषि मंत्री शनिवार को अयोध्या के नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में बने एन.एसपी 6 कृषि फॉर्म का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एक सादे समारोह के दौरान उद्घाटन किया और पौध रोपण कर कुलपति बिजेंद्र सिंह को बधाई दी । इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने समाजवादी व बहुजन समाज पार्टी पर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि पिछले 15 वर्षों में इन दोनों पार्टियों की सरकार ने प्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालय का सिर्फ सत्यानाश किया है।
प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है इस विश्वविद्यालय के दिन भी बहूरे हैं। विश्वविद्यालय और इससे संबधित जितनी भी संस्थाएं हैं उनमें 132 नियुक्तियां की गई हैं। मंत्री श्री शाही ने कुलपति बिजेंद्र सिंह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की विश्वविद्यालय हित में जो भी कार्य होंगे उसके लिए वे सदेव आगे रहेंगे।