KANPUR : कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई के हठ योग के चर्चे तेजी से फैल रहे है। बिना किसी तामझाम के अपनी विधान सभा के लोगों की समस्या को सुलझाने के लिए जब विधायक ने पैरवी की तो उनकी नही सुनी गयी। बस विधायक अमिताभ बाजपेई बैठ गये हठ योग पर।
कोरोना काल में हठ योग पर बैठना बड़ी बात है। उनका कहना है कि जनता ने उन्हें अपनी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए चुना है ऐसे में वह क्षेत्र की जनता की समस्यओं को सुलझाने के लिए कुछ भी करेंगे। उन्होंने साफ कर दिया कि जब पानी की समस्या नही सुलझेगी उनक हठ योग जारी रहेगा। उनके योग स्थल पर लोग उनसे मिलने आ रहे हैं और उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं।