HAMIRPUR : कूप पूजन की दावतें तो आपने बहुत खायीं होंगी लेकिन कुतिया के कूप पूजन की दावत हो सकता ये आपके लिए कुछ अलग हो। कस्बे में एक अनोखी रस्म अदा करते हुए सिकन्दरपुरा मुहाल निवासी एक युवक ने अपनी पालतू कुतिया का भव्य कुँआ पूजन का आयोजन किया।
कार्यक्रम में ढोल नगाड़े और डीजे की धुन पर मुहालवासियों ने जमकर डांस किया। इस दौरान आयोजक ने अपने सभी व्यवहारियों को बुला कर दावत भी दी। सिकन्दरपुरा मुहाल निवासी सन्तोष सैनी की कुतिया पिसी ने 17 अक्टूबर को पांच पिल्लों को जन्म दिया था। पंडित जी से मुहुर्त निकलवा कर सन्तोष ने चौधरी कुँआ से अपनी पालतू कुतिया का पानी भरवाया।
इस दौरान मुहल्ले के करीब आधा सैंकड़ा युवक व युवतियां ढोल नगाड़े की धुन पर जमकर थिरके। कुँआ से पानी भरने के बाद पिसी की गगरी नरेश राजपूत के कुत्ते शेरु ने उतारी। कार्यक्रम का आयोजन पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान सन्तोष ने अपने व्यवहारियों को बुला कर दावत भी दी। दावत में करीब एक सैंकड़ा लोग सम्मलित हुए।