Hamirpur : यूपी का हमीरपुर भीषण सड़क हादसे से दहल गया । बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ, मामला थानाक्षेत्र जरिया के सरीला विवांर मार्ग पर सुबह करीब साढ़े दस बजे बरगवां और ममना गांव के बीच लोडर व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत गई। हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महोबा जनपद के बमरारा गांव निवासी नरेश (28) पुत्र चिंता और उसका सगा भाई रामऔतार (22) बाइक से सरीला कस्बे मजदूरी करने आ रहे थे। सरीला की तरफ से रहे लोडर से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।
लोडर चालक मौके से भाग गया। मृतकों के भाई बृजेश ने बताया कि बड़ा भाई नरेश की शादी हो चुकी है, दो बच्चे रितिक (3), पूनम डेढ़ वर्ष की हैं। राम औतार अविवाहित था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।