BEHRAICH : जनपद बहराइच के शहरी इलाके में इन दिनों एक अद्भुत खतरनाक जानवर ने दहशत फैला रखा है। इस जानवर के खौफ से मोहल्ले वासी शाम होते ही अपने अपने घरों को बंद कर लेते हैं और लोगों को घरों से निकलने के लिए मना करते हैं।
यह जानवर रात में सुनसान होते ही बाहर निकलता है और मुंह से खतरनाक आवाज निकालता है। जिसकी वजह से लोगों के भीतर काफी भय व्याप्त हो चुका है। लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से भी की है लेकिन अभी तक किस जानवर को पकड़ने की कवायद शुरू नहीं की है। दिखने में अजीब किस्म का यह जानवर कई तरह की खतरनाक आवाज निकालता है। जिससे लोग डर जाते हैं।
कई बार तो लोगों के ऊपर काटने के लिए भी दौड़ा है किसी तरह लोग घर में छुप कर अपनी जान बचाए है। शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों यह मांग है कि इस खतरनाक जानवर को वन विभाग जल्द से जल्द पकड़कर पिंजरे में कैद करें ताकि लोगों के बनते हैं दूर हो।