PRATAPGARH : प्रतापगढ़ में एक दलित किशोरी का उस वक्त रेप कर दिया गया जब मां बाहर नल से पानी भरने गयी थी। पानी भर कर घर लौटी मां ने देखा कि पड़ोस का लड़का चन्द्रकेश वर्मा उसकी बेटी का रेप कर रहा है। इतने में परिवार के दूसरे सदस्य भी आ गये और उन्होंने चन्द्रकेश को कमरे में बंद कर पुलिस बुला ली।
बस यही से शुरू हुआ लड़की की इस्मत का सौदा। आरोपी परिवार ने पंचायत बुलाई और पचांयत पीड़ित परिवार पर पैसे लेकर मामले को रफा—दफा करने का दबाव बनाने लगी। पीड़ित परिवार नहीं झुका और अंत में पुलिस को मुकदमा लिख कर पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाना पड़ा।
घटना प्रतापगढ़ के कंधई थाना इलाके की है जहां नाबालिग दलित किशोरी से रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस घटना को लेकर दिनभर थाने में पंचायत करती रही, अस्मत की कीमत लगती रही बात नही बनने पर कानूनी कार्रवाई की गयी।