RAMPUR : रामपुर जिले के नामित नोडल अधिकारी रमित शर्मा ने रामपुर जिले के कंटेनमेंट इलाकों की निगरानी ड्रोन उड़ा कर की। रमित शर्मा 2 दिन के दौरे पर रामपुर आए हुए हैं ।उन्होंने कंटेनमेंट जोन की गलियों में भीड़ इकट्ठी ना होने पर जोर देते हुए अनाउंसमेंट कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी वही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालान कर जुर्माना लगाया गया। पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा ने कन्टेनमेंट जोन एरिया में पैदल भ्रमण कर लोगों को कोरोना के प्रति सजग रहने के निर्देश भी दिए।
पुलिस महा निरीक्षक/पुलिस नोडल अधिकारी रमित शर्मा ने बताया जनपद रामपुर में पुलिस नोडल अधिकारी के तौर पर कुछ बिंदुओं पर चीजें चेक करने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि अभी जो कंटेनमेंट जोन है उनके एरिया के अंदर ड्रोन उड़ा कर हम लोगों के द्वारा यह देखा गया कि जो कंटेनमेंट जोन है उनके अंदर कहीं ऐसा तो नहीं है कि कहीं भीड़ इकट्ठी हो रही हो ।
साथ ही साथ लोगों का मास्क पहन कर चलना लोगों को एजुकेट करने के लिए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का प्रयोग करके लोगों को एजुकेट करना यह सारी चीजों को अभी चेक किया गया। साथ ही साथ देखा गया कि कहां-कहां पर लोग पुलिस के जो लोग हैं वह पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का प्रयोग करके लोगों को कोरोना के बारे में अवेयरनेस दें। उन को जागरूक करें जो साप्ताहिक बंदी चल रही है साप्ताहिक बंदी के निर्देशों के अनुपालन के लिए लोगों को अवगत की रखें ।
और इस पर कड़ाई से लागू करें लोगों को इस बात की जागरूकता दे कि यह जो निर्देश है उन्हीं की भलाई के लिए हैं निर्देशों से उन्हीं का फायदा होगा और अभी पैदल गश्त करके भी सारे एरिया की स्थिति देखी गई है अभी आगे और चीजें भी चेक की जाएंगी। 2 दिन का विजिट है आज और कल का इसमें लॉकडाउन के अंतर्गत कंटेनमेंट जोन के अलग-अलग एरिया को चेक किया जाएगा।
अभी तक कोई कमियां नहीं मिली है केवल दो लोग ऐसे थे जो मास्क नहीं पहने हुए थे उनका चालान करवाया गया है इसके अतिरिक्त जो ड्रोन से देखा गया तो अंदर की जो स्थिति थी जो गलियां थी वहां कहीं ऐसी भीड़ ड्रोन से देखने पर नजर नहीं आ रही है तो अनुपालन की स्थिति इस समय ठीक है अभी और भी हम चेक करेंगे ड्रोन से सभी एरिया के अंदर जो गलियां हैं उनकी स्थिति अभी चेक करेंगे अभी तक जो स्थिति पाई है वह ठीक पाई गई है।
रामपुर शहर में जो तीन थाने आते हैं सिविल लाइन कोतवाली और गंज इनके अंतर्गत 44 कंटेनमेंट जोन है।