AYODHYA : राम की नगरी अयोध्या के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी के परिवार सहित कोरोना से जंग जीत कर घर वापस आने पर क्षेत्रवासियों व इष्ट मित्रों द्वारा पुष्प वर्षा एवं ताली बजाकर जबरदस्त स्वागत किया गया। नगर के गुदड़ी बाजार स्थित श्री बालाजी मेडिकल प्रतिष्ठान के अजय सोनी गत दिनों कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज करा अस्पताल से सकुशल घर वापस आ गए थे।
उस समय होटल शाने अवध में क्वॉरेंटाइन किए गए उनके परिवार के सदस्यों में पत्नी और छोटा पुत्र सार्थक सोनी कुनाल भी जांच मे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि इनमें किसी भी प्रकार की समस्या या लक्षण नही थे। जबकि बड़े पुत्र अधिवक्ता हाई कोर्ट उत्कर्ष सोनी जो लॉक डाउन से ही दवा दुकान देख रहे थे, वह कोरोना से संक्रमित नही पाए गए और घर पर पहले ही आ गए थे।
गत दिनों शेष दोनों लोग सकुशल अस्पताल से खवासपुरा स्थित घर वापस आ गए। उनके वापस आने पर सभी इष्ट मित्रों,क्षेत्र वासियों ने उनका स्वागत करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है। श्री सोनी ने बताया की उनका परिवार सहित होम क्वॉरेंटाइन पीरियड खत्म होने वाला है, जल्दी वह सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए अपना प्रतिष्ठान खोल कर जरूरतमंदों की सेवा में फिर से हाजिर होंगे।