AYODHYA : रविवार अमावस्या दिनांक 21.06.2020 को लग रहे सूर्यग्रहण, जो सूर्य के मिथुन राशि पर स्थित होने के कारण मिथुन राशि पर लग रहा है । यह ग्रहण सम्पूर्ण भारत मे दिखाई देगा। जो ज्योतिषये गाड़नानुसार प्रातः 10*31 मि0से दिन मे 2*04मि०तक ग्रहण का समय है ।
सूर्यग्रहण के दौरान इस अवधि मे भोजन जल आदि कुछ भी ग्रहण करना निषिद्ध है ,सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण काल के 12घन्टा पहले ही लग जाता है, अतः यह सूतक 20 जून शनिवार को रात्रि मे 10. 30 पर ही लग जायगा, शास्त्र के नियमानुसार सूतक प्रारम्भ होते ही भोजनादि नही करना चाहिए, दूध जल फल का ही सेवन करना चाहिए, ग्रहण काल मे सोना ,खाना ,मल ,मूत्र ,त्यागस्त्री प्रसंग करना निषेध है।
गर्भवती माताओ को सूतक प्रारम्भ होते ही कुश की जड़ या कुश अपने हाथ मे वाध लेना चाहिए तथा ग्रहण प्रारम्भ के पहले ही देशी गाय के गोवर का लेप अपने पेट पर अवस्य लगाना चाहिए।ऐसी स्त्रियो को ग्रहण काल मे सोना सर्वथा मना है।दिन में 2.05 बजे ग्रहण समाप्त के वाद स्नान करके दान आदि करने का विधान है, सूतक अवधि मे भगवान का औपचारिक पूजनादि नही करना चाहिये।ग्रहण काल से पूर्व में ही स्नान करके ग्रहण के समय गुरु मंत्र वा सामान्य मन्त्र का मानसिक जप करना चाहिये ऐसा करने से पुण्य फल के साथ साथ मन्त्र जाग्रत होकर अत्य अधिक शक्तिसाली हो जाता है।