Friday, March 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेश की खबरेंअयोध्या में 34 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य

अयोध्या में 34 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य

AYODHYA : वन महोत्सव के मौके पर राम नगरी अयोध्या में भी पौधरोपण महाकुंभ का आयोजन किया गया। जनपद के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव सिंचाई टी वेंकटेश अयोध्या पहुंचकर पौधरोपण की शुरुआत की।सबसे पहले मसौधा ब्लॉक के कृषि प्रक्षेत्र में पौधरोपण कर महाकुंभ का आगाज़ किया।

उसके बाद जनपद के ही मऊ शिवाला कृषि क्षेत्र में पौधरोपण किया। अयोध्या धाम में पहुंचकर राम की पैड़ी पर भी पौधरोपण कर राम की पैड़ी का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम अनुज झा व नगर आयुक्त डॉ नीरज शुक्ला भी टीम के साथ मौजूद रहे।जनपद में 34 लाख13 हज़ार 440 पौध रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसे शत प्रतिशत रोपित करने का दावा किया गया है।जनपद के सभी विभागों संबंधित नर्सरी से पौध की उठान कर अपने निश्चित क्षेत्र में अधिकारी पौधे रोपित कर रहे हैं। हालांकि पौधरोपण के दौरान बारिश होने से पौधरोपण में कठिनाई जरूर हुई लेकिन उस पौध के लिए अमृत समान जल माना जा रहा है।

पौधरोपण के बाद उसकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाया जाएगा ताकि उन पौधों की सुरक्षा की जा सके। जिलाधिकारी अनुज झा के अनुसार वन एवं वन्य जीव विभाग को 17 लाख 73 हजार, पर्यावरण विभाग को 88500 ग्राम विकास विभाग को 962400 राजस्व विभाग को 108600 पंचायती राज विभाग को 109600 औद्योगिक विभाग को 2800 नगर विकास विभाग को 16100 लोक निर्माण विभाग को 7900 सिंचाई विभाग को भी 7900 कृषि विभाग को 190510 पशुपालन विभाग को 4500 सहकारिता विभाग को 4400 उद्योग विकास को 6200 ऊर्जा विभाग को 3600 माध्यमिक शिक्षा को 2190 बेसिक शिक्षा को भी 2190 प्राविधिक शिक्षा को 4100 उच्च शिक्षा को 15600 श्रम विभाग को 2400 स्वास्थ्य विभाग को 7200 परिवहन विभाग को 2400 रेलवे विभाग को 14600 रक्षा विभाग को 6000 उद्यान विभाग 66100 व पुलिस विभाग को 5200 पौध रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular