AGARA : उत्तर प्रदेश में कभी बारात ले कर जा रहे घोड़े पर बैठे दलित को उतार दिया गया था। अब बारी जलती चिता से शव उतारने की है। आगरा जिले में नट जाति की महिला का दाह संस्कार हो रहा था। श्मशान पहुंचे ठाकुरों ने महिला का शव चिता से हटवा दिया। महिला का दूसरी जगह दाह संस्कार किया गया। इस घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने हमला बोला है। उन्होंने मामले की जांच उच्च स्तरीय कमिटी से कराने की मांग रखी है।
मृतक महिला का ताल्लुक नट जाति से था। लंबी बीमारी के बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन ने गांव के श्मशान घाट पर उसकी चिता सजाई। जैसे ही चिता को अग्नि दी गई, गांव के उच्च जाति के लोगों ने आकर उन्हें रोक दिया। प्रत्क्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने शव को चिता से उतरवा दिया। इसके बाद मामला थाना अछनेरा पुलिस तक पहुंचा। सीओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद जलती चिता से शव को हटाकर दूसरी जगह दाह संस्कार कराया गया।
मामला मीडिया में आने के बाद जिले के एसएसपी बबलू कुमार ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ अछनेरा को सौंपी है। उन्होंने कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।