PRATAPGARH : कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के मामले में उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर प्रतापगढ़ के शहीद सब-इंस्पेक्टर अनूप सिंह के पिता रमेश बहादुर ने यूपी पुलिस और सरकार पर उस वक्त गंभीर आरोप लगाए थे जब वह उज्जैन से गिरफ्तार हुआ था। लेकिन बीती रात विकास दुबे मारे जाने की खबर से शहीद पिता के जख्मों पर महलम लगा है और उन्होंने विकास दुबे के एनकाउंटर पर संतोष व्यक्त किया है। इससे पहले शहीद के पिता ने रमेश बहादुर ने कहा था कि विकास दुबे का एनकाउंटर होना चाहिए।
रमेश बहादुर उन पिताओं में से है जिनके लाडले ने र्कत्वय की बलि बेदी पर शहादत पाई। वह थोड़ा सा विचलित जरूर हुए थे जब उन्हें पता चला था कि विकास दुबे को जिंदा गिरफ्तार किया गया गया है। रामेश बहादुर ही बता सकते हैं कि बुर्जग पिता एक जवान बेटे की अर्थी को कैसे कंधा देता है।