MURADABAAD : मुरादाबाद के बुद्धिविहार में आज सुबह दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विकास त्यागी की करंट लगने से मौत हो गई । दरअसल आज सुबह हुई बरसात के कारण पूरे बुद्धिविहार इलाके में पानी भर गया था, क्योंकि नगर निगम द्वारा समय रहते नालों की सफाई नही कराई गई, तेज़ बारिश से इलाके के सभी नाले चौक हो गए ,और नतीजा ये रहा कि नालों का पानी लोगो के घरों में भर गया ।
विकास त्यागी के घर मे भी पानी भर गया इसी दौरान वे इन्वर्टर का स्विच ऑफ करते समय बिजली की चपेट में आ गए, जिस से मौके पर ही उनकी मौत हो गई । विकास त्यागी दिल्ली यूनिवर्सिटी में में फिजिक्स के प्रोफेसर थे और लाक डाउन के चलते इन दिनों अपने बुद्धिविहार स्थित घर पर ही रह रहे थे, उनके दो बच्चे भी है ।