HAMIRPUR : यूपी ने कोरोना पर बढ़त बनानी शुरू कर दी है और लोग ठीक होकर अपने अपने घरों को पहुंच रहे हैं। देखिये इन दृश्य को और रोमांचित होइये ईद और दीवाली की खुशियां मनाइये। यह दृष्य हैं हमीरपुर जिले के जहां कोरोना महामारी को हराकर अपने घर पहुंचे लोगों का मुहल्ले वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एक दूसरे पर फूलों की बरसात की और मिठाई बांटी।
हमीरपुर के मोहल्ला पटनऊ से एक मोहल्ला जुगयाना, एक ग्राम वीरा और एक अटगांव से कोरोना पाजिटिव कोरोना निगेटिव होकर सही सलामत घर लौटे हैं। मरीज जब घर लौट तो घर वालों और मोहल्ले वालों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक 60 वर्षीय महिला जो कि दिल्ली से प्रवासी के रूप में जुगयाने में आई थी, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी,उसे डॉक्टरों की टीम ने बांदा मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती करा दिया था,जहां पर 12 दिन के इलाज के बाद कोरोना महामारी को हराकर आज महिला वहीदन जब अपने घर जुगयाने में पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया, पुष्पमाला डाली और पुष्प वर्षा भी कि उनके साथ साथ मुहल्ले वासियों ने ड्यूटी पर लगे पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों का भी स्वागत किया, वहीं अपनी मां को घर पर देखकर उनका बेटा अपनी मां के कदमों में गिर पड़ा, और बिलक बिलक कर पूरा परिवार रोने लगा।
वापस आई महिला ने बताया कि बांदा में उन्हें कभी घर की कमी महसूस नहीं हुई, वहां पर बढ़िया उपचार हुआ, डॉक्टर तीन टाइम चेकअप करने आते थे, तीन टाइम खाना मिलता था,और हर 2 दिन में मंजन और ब्रश बदला जाता था, धुले हुए बिस्तर मिलते थे,जिससे उनको सही होने में काफी सहयोग मिला और टाइम पर दवा भी मिली, डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का भरपूर सहयोग किया