LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से ‘ओडीओपी वर्चुअल मेला-2020’ का शुभारम्भ किया। इस मौके पर लंदन में भारत के उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार सहित फिक्की की अध्यक्ष डाॅ0 संगीता रेड्डी मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओडीओपी वर्चुअल मेला को समय की जरूरत बताया है। उन्होंने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में परम्परागत उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति में प्रदेश के एमएसएमई क्षेत्र को सहायता प्रदान करने हेतु प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं।
प्रदेश सरकार के इन्हीं अनूठे प्रयासों की कड़ी में आज ‘ओडीओपी वर्चुअल मेला’ का शुभारम्भ किया जा रहा है। यह मेला 19 से 23 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित किया जाएगा। ‘ओडीओपी वर्चुअल मेला-2020’ के माध्यम से प्रदेश के हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों एवं निर्यातकों को अपने उत्पादों की ब्राण्डिंग, मार्केटिंग एवं विक्रय की प्रक्रिया को आसान किया गया है।
यह प्रयास सम्पूर्ण भारत वर्ष में इस प्रकार का प्रथम प्रयोग है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेले के माध्यम से कोई पंजीकृत उद्यमी अपने उत्पाद क्रेता को बेच सकता है एवं ‘पेमेण्ट गेटवे’ के माध्यम से उत्पाद का मूल्य प्राप्त कर सकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्चुअल मेले में वेबिनार तथा डिजिटल सेशन्स का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ओडीओपी उत्पादों की ब्राण्डिंग की जा सके।
ओडीओपी कार्यक्रम के एमओयू पार्टनर्स- अमेजन, फ्लिपकार्ट, इबे इण्डिया, क्वालिटी काउन्सिल आफ इण्डिया, इण्डियन इंस्टीट्यूट आफ पैकिंग, सिडबी, बैंक आफ बड़ौदा, निफ्ट रायबरेली आदि भी इस मेले से जुड़े हुए हैं। इनके विशेषज्ञों द्वारा मेले की विभिन्न तिथियों में तकनीकी सत्रों में भाग लिया जाएगा। भारत में स्थित विदेशी दूतावासों तथा विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों को इस वर्चुअल फेयर से जोड़ा गया है।