KATHMANDU : पड़ोसी देश नेपाल के सभी 77 जिलों में कोरोना फैल चुका है। बुरी खबर यह है कि वहां तेजी से यह बीमारी पैर पसार रही है। नेपाली हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रवक्ता जोगेश्वर गौतम ने कहा कि रासुवा में सबसे ताजातरीन मामला पाया गया है और अब इसके सात देश के सभी जिले कोरोना से पीड़ित हो गए हैं।
नेपाली सरकार ने 554 नए मामलों के सामने आने की पुष्टि की थी। इसके साथ यहां कुल मामले बढ़कर 12309 हो गए हैं। यहां मरने वालों की संख्या 27 है। नेपाल में मई से ही कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
दुनिया भर में मार्च से कोरोना के मामलों में तेजी देखी गयी तो वहीं नेपाल में इस बीमारी ने मई में पांव फैलाने शुरू किये हैं। भारत के कई जिलों की सीमाए नेपाल से मिलती है और सीमाओं पर चौकसी बड़ा दी गयी है।