NEW DELHI : भारत ने दो सप्ताह पहले फ्रांस में घटित एक घटना के बाद पूरी दुनिया मुस्लिम देशों के निशाने पर आये फ्रांस का समर्थन करने का एलान किया है। गौरतलब है कि फ्रांस में एक अप्रवासी छात्र अब्दुल्लाख अंजोरोव ने टीचर सैमुअल पैटी को मार दिया था। सैमुअल पैटी ने चार्ली हेब्दो के कार्टून दिखाए थे, जिसे मुस्लिम अप्रवासियों ने अपने अपमान के तौर पर लिया था।
सैमुअल पैटी का सिर कलम किए जाने की घटना के बाद कट्टरपंथी इस्लाम की निंदा कर रहे फ्रांस को भारत का समर्थन मिल गया है। सरकार ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय विमर्श के सबसे बुनियादी मानकों का उल्लंघन करते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर अस्वीकार्य भाषा में व्यक्तिगत हमलों की दृढ़ता से निंदा करते हैं।
विदेश मंत्रालय ने भी दुनिया को चकित कर देने वाले शिक्षक का सिर कलम करने की क्रूर व भयावह आतंकवादी हमले की निंदा की। भारत सरकार ने उनके परिवार और फ्रांस के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। बयान में आगे कहा गया, किसी भी कारण से या किसी भी परिस्थिति में आतंकवाद को लेकर स्पष्टीकरण दिए जाने का कोई औचित्य नहीं है।