NewYork कुछ भारतीय मुस्लमानों को भले ही वंदेमातरम से तकलीफ हो लेकिन लंदन में रहने वाले पाकिस्तानियों को वंदेमातरम गाने में कोइ परहेज नहीं है। वह भी तब जब चीन के खिलाफ प्रर्दशन करना हो।
दरअस्ल लंदन में चीनी दूतावास के बाहर एक विरोध प्रदर्शन में कुछ पाकिस्तानियों को भारतीयों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते और भारत का राष्ट्रीय गीत गाते देखा गया।
इस प्रदर्शन का आयोजन चीन की विस्तारवादी नीतियों के खिलाफ भारतीय प्रवासी समूहों द्वारा किया गया था। इसमें पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ आजकिया भी शामिल हुए जो अपने देश के बारे में ‘कड़वी और नग्न सच्चाई’ बोलने में विश्वास करते हैं। उन्होंने भारतीयों के साथ मिलकर ‘बॉयकॉट चीन’ और ‘चीन मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। आजकिया ने कहा, “आज जीवन में पहली बार मैंने वंदे मातरम गया।”
एक ओर प्रदर्शनकारी अमजद अयूब मिर्जा ने कहा, “मैं इसमें भाग लेने के लिए ग्लासगो से आया हूं। मैं पीओके से हूं, पाकिस्तानी कब्जे में रहने वाला एक भारतीय हूं। चीनी सीपीईसी (चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे) के माध्यम से गिलगिट-बाल्टिस्तान में कहर बरपा रहे हैं और पाकिस्तानी सरकार उनके साथ मिलकर इसमें हाथ बंटा रही है।”