झालर, मोमबत्ती और खिलौनो के बाद चीन ने सेट किये अपने लिए टफ टारगेट
बीजिंग : एनपीसी की प्रतिनिधि सभा में सी 919 यात्री विमान के जनरल डिजाइनर वू क्वांगह्वेई ने एनपीसी व सीपीपीसीसी के दौरान कहा है कि वर्तमान में सी 919 का अध्ययन व निर्माण योजनानुसार चल रहा है। अब तक कंपनी ने छंगतू एयरलाइन, थ्येनचाओ एयरलाइन और च्यांगशी एयरलाइन आदि ग्राहकों को 25 एआरजे21 विमानों को सौंप दिया है। तीन एयरलाइंस ने क्रमश: 50 वायु मार्ग खोल दिये हैं। नौगम्य शहरों की संख्या 50 तक पहुंच गयी है। और 8.3 लाख यात्रियों की सेवा दी गयी।
वू क्वांगह्वेई ने कहा कि गत वर्ष छह सी919 विमान उड़ान परीक्षण के काम में व्यस्त थे। शांगहाई, शीआन, तुंगइंग, नानछांग आदि क्षेत्रों में छह विमानों का उड़ान परीक्षण सुचारु रूप से चल रहा है। वर्तमान में देश विदेश में इस विमान के उपयोगकर्ता 28 तक पहुंच चुके हैं, और ऑर्डर की संख्या 815 तक हो गयी है।