कोविड 19 बीमारी के मामलों में इजाफे के बाद इजरायल सरकार ने विमानों के संचालन पर लगी रोक को एक सितंबर तक बढ़ा दिया है। देश की एयरपोर्ट अथारिटी ने यह जानकारी दी। इस प्रतिबंध से विदेशी नागरिकों के देश में आने पर रोक जारी रहेगी। ऐसे में केवल वे ही विदेशी आ सकते हैं जिन्होंने विशेष तौर पर अनुमति ली होगी। उन्हें भी नियम के तहत 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि अनुमानत: एक अगस्त से इजरायली हवाई सेवा शुरू की जा सकेंगी। लेकिन कोरोना के मामले अचानक बढ़ जाने प्लान में देरी की गई। पहले जहां प्रतिदिन कुछ दर्जन मामले आ रहे थे, वहीं अब यह बढ़कर दो हजार तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 50,714 हो गए हैं, इनमें से 28,424 एक्टिव केस हैं। अब तक इस बीमारी से 415 लोगों की मौत हो चुकी है।