KARACHI : गृहयुद्ध की आग में जल रहे पाकिस्तान में एक नई आफत टूट पड़ी है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद को गिरफ्तार करना इमरान सरकार और पाकिस्तानी सेना के लिए भारी पड़ गया है। पीएम दामाद की गिरफ्तारी के चंद घटों के भीतर सिंध पुलिस प्रमुख का अपहारण हो गया है और कराची में पुलिस अधिकारियों ने सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है।
पुलिस के अवकाश पर जाने का मतलब सीधा बगावत है और इस बगावत की शुरू आत हो चकी है। बड़ा सवाल यही है कि अब इमरान सरकार क्या करेगी। जानकार इस गिरफ्तारी को इमरान सरकार की सबसे बड़ी गल्ती के तौर पर देख रहे हैं।
गिरफतार किये गये व्यक्ति्औ पीएमएल (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ के पति है। इनका नाम सफदर है और यह सेना के अधिकारी रह चुके हैं। कैप्टन (रिटायर्ड) सफदर के खिलाफ ‘एफआईआर दर्ज करने के प्रकरण’ पर आफत मच चुकी है। सिंध पुलिस ने सोमवार को मरियम नवाज शरीफ के पति और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान को कराची के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया था।
सफदर की गिरफ्तारी के बाद सेना और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं। इस्लामाबाद के सूत्रों ने कहा कि विपक्षी दलों और सेना के बीच चल रही तनातनी के साथ ही पाकिस्तान तेजी से गृहयुद्ध जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहा है।