WD: अमेरिकन प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनावी प्रचार की रैली को कैंसिल कर दिया है। इस रैली का आयेाजन न्यू हैम्पशायर के लिए निर्धारित एक चुनाव अभियान के लिये किया जा रहा था। रैली को कैंसिल करने के पीछे का कारण व्हाइट हाउस ने तूफान फे का हवाला दिया।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कायले मैकनी ने कहा कि अभियान रैली में 1 या 2 सप्ताह की देरी होगी। कोरोनावायरस महामारी के बीच यह ट्रम्प की दूसरी अभियान रैली होगी। इससे पहले 20 जून को ट्रम्प ने तुलसा में रैली की थी, जिसमें करीब 6,200 लोग थे।
शहर के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि ओक्लाहोमा के इस दूसरे सबसे बड़े शहर तुलसा में नए कोरोनावायरस मामलों में खासी वृद्धि हो रही है। वहीं स्थानीय मीडिया रिपोटरें के अनुसार, उष्णकटिबंधीय तूफान फे यूएस ईस्ट कोस्ट में खासा सक्रिय है और यहां भूस्खलन की आशंका है।