AGENCY : भारतीय मूल के परिवार के तीन सदस्यों की न्यू जर्सी स्थित उनके घर के एक स्विमिंग पूल में डूबने से मौत होने की जानकारी सामने आई है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली है। अधिकारियों ने मंगलवार को शवों की पहचान भरत पटेल(62), उनकी बहू निशा पटेल(33) और बहू की 8 वर्षीय बेटी के रूप में की, जिसके नाम का खुलासा नहीं किया गया था।
यह घटना सोमवार शाम की ईस्ट ब्रंसविक की है। पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट फ्रैंक सटर के बयान का हवाला देते हुए न्यूज 12 टीवी ने बताया कि उनके पड़ोसी ने किसी के गिरने की जानकारी फोन कर दी थी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पाया कि यह डूबने की दुर्घटना थी।
मृतकों के पड़ोसी विशाल मकिन ने चैनल को बताया कि परिवार कुछ सप्ताह पहले ही घर में रहने आया था और उसे बताया था कि वे अपने का पूल इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित हैं।