WD : अमेरिका में 17 सालों में संघीय स्तर पर पहली बार किसी को मौत की सजा दी गई है। श्वेत वर्चस्ववादी व हत्या के अरोपी डेनियल लुईस ली को घातक इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुला दिया गया। इंडियाना के टेरे हौटे के फेडरल करेक्शनल इंस्टीट्यूशन में घातक इंजेक्शन का इस्तेमाल कर मंगलवार को ली को मौत की सजा दी गई।
पहले यह सजा सोमवार को दी जानी थी, लेकिन संघीय न्यायाधीश के इसे रोकने के आदेश के कारण 16 घंटे की देरी हुई, लेकिन फिर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चार वोटों में से पांच ने अंतत: इसे और तीन अन्य आगामी मौत की सजा को अमलीजामा पहनाने का रास्ता साफ कर दिया।
ली को 1999 में अरकांसस में बंदूक, हथियार डीलर विलियम मुलर, उनकी पत्नी नैन्सी मुलर और उनकी 8 वर्षीय बेटी सारा पावेल की हत्या करने के मामले में दोषी ठहराया गया था। 18 मार्च, 2003 के बाद से संघीय स्तर पर मौत की सजा देने का यह पहला मामला है। ट्रंप प्रशासन ने जुलाई 2019 में संघीय स्तर पर मृत्युदंड को फिर से बहाल किया।