RAMPUR : बुरी खबर रामपुर से हैं जहां सपा नेता मोहम्मद आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मबद जौहर अली युनिवर्सिटी जिसे प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर बनाया था वहां से एक व्यक्ति ने छलांग लगा कर अपनी जान दे दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार के मुताबिक जौहर युनिवर्सिटी क्वारंटाइन सेंटर में बहुत से लोगों को रखा गया है उसमें से ही एक व्यक्ति ने अपनी जान दी है। हुआ यह कि यह एक प्रवासी व्यक्ति था जो रामुपर लौटा था।
कानून के मुताबिक उसे 14 दिन तक क्वाइरंटाइन सेंटर में रहना था। प्रथम दृष्टता वह नशे का आदि था और छलांग लगाने से पहले उसने नशा कर रखा था।
ने बताया कि प्रवासी बहार से आय हुए थे और उनको कोरन्टीन के लिए जोहर अस्पताल में रखा गया था युवक नशे का आदि था और रात भी नशा कर रखा था मामले की जांच की जा रही है ।