MAHARASHTRA : घबर चौकाने वाली है और सोचने के लिए मजबूर कर देने वाली कि यह हो क्या रहा है। महाराष्ट्र में हत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के पालघर में ग्रोसरी मर्चेंट ( परचून की दुकान) पर एक महिला सामन लेने आई। समान लेते वक्त दुकानदार और महिला में किसी बात पर कहासुनी शुरू हो गयी जो लड़ाई में तब्दील हो गयी। हाथापाई हुई और दुकानदार महिला पर भारी पड़ा और उसने उसकी हत्या कर दी। यहां तक तो बात समझ में आती है।
लेकिन इसके आगे जो हो वह बहुत ही अफसोसनाक है। उस दुकानदार ने महिला के शव के साथ रेप किया। उससे शारिरिक संबध बनाएं और बाद में उसका शव एक पन्नी में रखकर फेंक दिया। घटना पालघर जिले के नालासोपारा की है।
दुकानदार को 32 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तुलींज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला का शव 28 जून को तब बरामद हुआ जब राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी कि एक पिकअप वैन के भीतर पड़े प्लास्टिक थैले से दुर्गंध आ रही है।