NOIDA : यूपी की तेजतर्रार पुलिस की बात करे तो उसमें पहला नम्बर नोएडा पुलिस का आता है। खबर है कि अपराधियों के छक्के छुड़ाने वाली नोएडा पुलिस एक बकरे से परेशान काफी परेशान हो चुकी है। हुआ यह कि कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर गांव के पास से 2 चोर एक बकरा चुराकर ले जा रहे थे। चाकचौबंद पुलिस ने देखा और हरकत में आयी। बकरा चोर पुलिस को देखकर भाग गये लेकिन अपना बकरा छोड़ गये।
बस यही से शुरू हुई परेशानी। पुलिस बकरे का क्या करती मालिक का पता लगाने तक पुलिस ने इस बकरे को एक व्यक्ति को उसक रखवाली करने के लिए दे दिया। लेकिन बकरे ने शख्स के परिवार को इतना परेशान कर दिया है कि परिवार इस बकरे को वापस चौकी पर छोड़ने को मजबूर हो गया।
पुलिस के मुताबिक, ये बकरा प्रतिदिन 200 रुपये का खाना खाता है, ऐसे में परिवार के पास इतना पैसा नहीं कि वो इस बकरे की देखभाल कर सके। इस कारण उस व्यक्ति ने बकरे को वापस पुलिस के पास ही छोड़ दिया है।
अब बेचारी पुलिस परेशान है बकरा आराम से खाना खाकर चौकी में बंधा है और उसके मालिक को ढूढा जा रहा है।