कैलिया गांव में हुई एलानिया हत्या कैलिया और आसपास का इलाका आया दहशत में। जालौन के क्योलारी से रतनगढ़ देवी के दर्शन करने के लिए मृतक अपने पुत्र के साथ जा रहा था। तभी उसे धमकी मिली की वह मार दिया जाएगा। धमकी मिलते ही वह कैलिया में अपने मामा के घर रुक गया।
जैसे ही वह रात 8बजे शौच के लिए कैलिया गांव के बाहर गया और वहीं धमकी देने वाले ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। जब काफी तक देर मृतक नहीं लौटा तो उसके पुत्र और रिशतेदारों ने खोज की लेकिन नहीं मिला। सुबह उसका शव गांव के बाहर खून से लथपथ मिला ।
इस एलानिया हत्या से आसपास और कैलिया के लोग आए बुरी तरह से दहशत में आ गये हैं। यह हत्या पुलिस को चुनौती देती हुई दिख रही है अब देखना यह होगा इस हत्या के ऊपर पुलिस अपना शिकंजा कितनी जल्दी कस पाती है
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार घटना स्थल पहुंचे।कुछ ही देर में सीओ जालौन विजय आनंद पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।