प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग लड़की व बालिग लड़के ने एक रस्सी से फंदा लगाकर घर के अंगने में लगे नीम केजरीवाल वृक्ष से लटकर जान दे दी। मृतक लडके की 30 नवम्बर को शादी होने वाली थी।
थाना खुडैल क्षेत्र के ग्राम पिवडाय के आज यह दिल दहलाने वाली घटना से पुरे गाँव में सनसनी फैल गई। राहुल पिता विष्णु 23 साल, नाबालिग पायल पिता मुकेश 16वर्ष ने राहुल के घर में लगे नीम के पैड पर फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना का पता तडके 3-30 बजे लगा जब लडके की मां नित्य क्रिया के लिए उठी तो प्रेमी युगल को फांसी पर लटका देख हल्ला मचाने पर परिवार के अन्य सदस्यों को पता चला। बताते हैं कि लडका – लडकी आमने – सामने रहते हैं।
लडके की 30 नवम्बर को शादी होने वाली थी। शव जिला अस्पताल में। पुलिस खुडैल ने मर्ग कायम कर खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।