LUCKNOW : बहराइच सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व मटेरा विधायक यासर शाह सांस लेने में दिक्कत के चलते लखनऊ के एक निजी हास्पिटल में एडमिट हुए थे। बीती रात अचानक उनके सीने में दर्द उठा और सांस लेने में कठनाइ का समाना करना पड़ा।
उनकी जब तबियत खराब हुई थी वह बहराइच में थे। डाक्टर्स की सलाह पर उन्हें आनन फानन में लखनऊ लाया गया। खबर है कि वह अब पहले से ठीक है और वापस अपने ग्रह जनपद बहराइच चले गये है।