AZADNAGAR : दुनिया भर में दोस्ती की मिसाल अक्सर देखने को मिलती है जहां भाई के रिश्ते से भी बढ़कर दोस्ती का रिश्ता होता है अगर दोस्त ही जान का दुश्मन बन जाए और मामूली कहासुनी पर हत्या जैसे संगीन जुर्म को अंजाम दे दे तो क्या कहा जाए।
मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है जहां मामूली विवाद के चलते दोस्त ने दोस्त पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया ।हत्या के बाद आरोपी दोस्त मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
मोनू ने अपने दोस्त अर्जुन के साथ देर रात जमकर शराब पी और फिर दोनों में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई गुस्साए अर्जुन ने धारदार चाकू से वार कर मोनू को मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिएअस्पताल भिजवा दिया है।
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसके लिए एक पुलिस की टीम अर्जुन की तलाश कर रही है बाहर हाल दोस्ती में दगा कर अर्जुन ने अपने ही दोस्त मोनू के सीने पर खंजर उतार दिया फ़िलहाल अर्जुन की गिरफ्त में आने के बाद ही घटना की सही वजह सामने आ पाएगी।लेकिन इस घटना एकब्बर फिर दोस्ती के नाम और कलंक लगा दिया।