Barabanki : बाराबंकी में लगतार नये तरीकों से महिलाओं की हत्या हो रही है। अभी कुछ दिन पहले की बात है कि जब लोगों ने देखा था कि एक युवक महिला की कटी गर्दन लेकर थाने पहुंचा था। अब बारी महिला के बैग से शव मिलने की है।
बाराबंकी में टुकड़ों में महिला का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। बाराबंकी जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद के पास झाड़ियों में मिले दो बैग में बैग के अंदर महिला का कई टुकड़ों में शव मिला है। मृतका की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही। शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है।
शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एसपी अरविंद चतुर्वेदी के दिशा-निर्देशन पर इंस्पेक्टर पंकज सिंह पुलिस टीम के साथ मृतका की शिनाख्त के पुरजोर प्रयास में जुटे हैं। वहीं वहीं पुलिस की कई टीमें कातिल की सरगर्मी तलाश में जुट गयी है।