MAU : सोचिएगा तो रूह कांप जाएगी। वह मां जो बच्चे को 9 महीने पेट में रखकर पैदा करती है। तमाम तकलीफों को उठाती है। ईश्वर ने जिस मां के कदमों के नीचे जन्नत को बताया है। उसी मां ने मउ शहर में अपने दो बच्चों को जहर खिला कर खुद भी ज़हर खा लिया।
खबर लिखे जाने तक मां और उसके 6 महीने के बच्चें की मौत हो चुकी है जबकि उसकी ढाई साल की लड़की जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
पूरी घटना का कारण बना है पति—पत्नी के बीच झगड़ा। पति और पत्नी के आपसी झगड़े में महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है। मउ के जिला अस्पताल में लड़की का इलाज चल रहा है जबकि महिला के पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह घटना मउ के थाना दक्षिणटोला क्षेत्र के भूपतनगर गांव की है ।