Wednesday, November 29, 2023
Homeअपराधमोख्तार अंसारी के नाम पर मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार

मोख्तार अंसारी के नाम पर मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार

LUCKNOW : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यकित को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक 9696755113 नम्बर से किसी बदमाश ने बुधवार को यूपी 112 सेवा के व्हाट्सअप नम्बर पर कई धमकी भरे मैसेज भेजे थे।

मैसेज में लिखा था कि यदि मुख्तार अंसारी को जेल से न छोड़ा गया तो वह सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मार देगा। इस सबंध में इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडेय की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया।

जिस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है उसका नाम अरमपाल है और वह एक ट्रक ड्राइवर है। पुलिस ने उसे एटा से गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि धमकी भरे मैसेज बुधवार सुबह 9.56 से 10.11 बजे के बीच भेजे गए थे।

मैसेज में सीएम के प्रति अभद्र बातें करने के साथ ही मुख्तार को 24 घंटे के भीतर जेल से बाहर निकलने की बात कही गई थी।

धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा था कि मुख्तार को जेल से नहीं छुड़ाया गया तो 25 तारीख यानी शुक्रवार तक सरकार मिटा दी जाएगी। आरोपी अमरपाल से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday20[email protected] for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular