RAIBARELY : शहर कोतवाली पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के महानंदपुर गांव में एक मकान से अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से अवैध देशी रिवाल्वर और तमंचे के अलावा कारतूस और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किया है।
मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है सीओ सिटी आरपी शाही ने बताया कि शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने महानंदपुर गांव में एक मकान की घेराबंदी की। अवैध असलहा बना रहे रामप्रताप उर्फ लल्लू पुत्र श्रीपाल निवासी यौहन थाना हथगांव,फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान पुलिस टीम को चकमा देकर गांव के हिमांशु सिंह जो की एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है भाग निकला।
मौके से पुलिस ने एक देशी रिवाल्वर , एक तमंचा,छह जिंदा कारतूस, दस खोखा कारतूस,एक मोटरसाइकिल के साथ असलहा बनाने के उपकरण बरामद किया है। पकड़ा गया लल्लू अवैध असलहा बनाने में माहिर है। उस पर आर्म्स एक्ट के तहत 9 मुकदमे दर्ज हैं।