MURADNAGAR : वह किसी फिल्मी शूटर्स की तरह आये। गोलिया मारी, चले गये फिर वापस आये और दोबारा से गोलिया सिर्फ इसलिए मारी कि तसल्ली हो जाए कि टारगेट पूरा हो गया है या नहीं। यह हाल है यूपी की सड़कों पर अपराधियों का। वह जहां चाह रहे हैं जिस को चाह रहे हैं मार रहे है।
ताजी घटना यूपी के गाजियाबाद की है जहां भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक के मामा को गोलियों से भून डाला गया है। गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके से बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की शुक्रवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
जिस वक्त उनको गोली मारी गयी तब वो अपने घर के बाहर टहल रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे डाला। घटना के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए।
मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की लोहिया नगर में सुबह होते ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस वक़्त नरेश त्यागी अपने घर के बाहर टहल रहे थे, इसी दौरान स्कूटी पर आए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
जान बचाने के लिए नरेश त्यागी करीब 70 मीटर तक भागे, लेकिन जमीन पर गिर पड़े इसके बाद शूटर्स ने उनके सिर में दो गोली और मारी। गोलियां लगने से घायल त्यागी के अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन को मृत घोषित कर दिया। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की हैं।
हत्या की ये वारदात गाज़ियाबाद शहर के लोहिया नगर इलाके में हुई। परिजनों के मुताबिक साठ वर्षीय नरेश त्यागी सरकारी ठेकेदार थे और वो पीडब्ल्यूडी और आरईइस विभाग में ठेकेदारी करते थे। नरेश त्यागी के दो बेटे शेखर और अश्वनी त्यागी भी नगर निगम में ठेकेदारी करते हैं।
नरेश त्यागी मूल रूप से मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सारा के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हत्या के मामले की जांच के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है।
पुलिस की जाँच में विधायक के मामा पर गोलियों की बौछार करने वाले स्कूटी सवार हमलावर सीसीटीवी कैमरे में नज़र आये हैं। हत्या की जांच में लगी पुलिस को अभी कुछ सुराग मिले है।