LUCKNOW : बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यति पर उनको श्रृधा सुमन अर्पित करने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर दलितों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के साथ देश में जहां पर भी भाजपा या कांग्रेस की सरकार है, वहां दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार हो रहा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाथरस कांउ के साथ ही यूपी में दूसरे दलित उत्पीड़न के मामलों का सारा दोष भाजपा सरकार पर मढ़ते हुए कहा है कि दलित उत्पीड़न का ताजा मामला हाथरस का है । इस प्रकरण में हर स्तर पर दलितों का शोषण हो रहा है।
इस मामले में भाजपा तथा कांग्रेस के लोग एक जैसे हैं। दोनों ही पार्टी अंदर से एक है। यह दोनों देश तथा कई प्रदेशों में बारी-बारी से अपनी सरकार बनाकर अपना मिशन साधने का काम करती हैं।
बसपा मुखिया ने कहा कि सच्चाई यह है कि कांगेस हो या भाजपा दोनों के राज में दलित समाज का कोई उत्थान या विकास नहीं हुआ। इसके उलट उनके साथ बड़े पैमाने पर जुल्म और ज्यादती हुई है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी देश में किसी की भी पिछलग्गू नहीं है। हमारी पार्टी का अपना एक मिशन है और हम मिशन के तहत काम करते हैं। मायावती ने कहा कि ऐसे संगठनों के पास धन बसपा की तरह अपने लोगों से नहीं आता है।