BEHRAICH : बहराइच में बढ़ता अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बड़ी वारदातें बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रही है। ताजा मामला नानपारा कोतवाली क्षेत्र का है जहां मौजूदा ग्राम प्रधान की गाड़ी को विस्फोट से उड़ाने का प्रयास किया गया है।
बताया जा रहा है कि बितानिया के ग्राम प्रधान पंकज वर्मा अपने भाई एवं साथियों के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे जहां से वापस आते समय उनके घर के करीब जमीन में बड़ा विस्फोट हुआ जिसकी वजह से उनकी गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।
तेज धमाका होने की वजह से स्कॉर्पियो के टायर और इंजन के चिथड़े उड़ गए। स्कॉर्पियो सवार ग्राम प्रधान सहित उनके साथियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस मामले में ग्राम प्रधान का कहना है कि प्रधानी को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है इसके पहले भी उनके घर के ऊपर बम से हमला किया गया है जिसकी शिकायत वो नजदीकी थाने में कर चुके है।
लेकिन कार्रवाई ना होने की वजह से दबंगों के हौसले बुलंद हैं और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं। प्रधान पंकज वर्मा का कहना है कि आगामी कुछ ही माह में चुनाव होने वाले हैं लिहाजा उन्हें जान से मारने की साजिश रची जा रही है। वहीं विस्फोट होने के मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है लेकिन अभी कुछ भी बोलने से कतरा रही हैं।